A woman in Noida committed suicide after killing her 5-year-old daughter at her residence in Noida Sector 128 on Friday evening. Hours before her suicide, the woman's husband had died by jumping in front of the Delhi metro train at the Jawaharlal Nehru Stadium metro station. Hailing from Chennai, 33-year-old Bharat J used to live with his wife Sriranjani and 5-year-old daughter Jayashritha at JP Pavallion, Noida Sector 128, Uttar Pradesh.
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में एक पूरे परिवार के जान देने का मामला सामने आया है. पहले पति ने नई दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेशन पर मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. शाम को पत्नी ने भी अपनी पांच साल की मासूम बेटी के साथ फांसी के फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. घटना के पीछे की वजह का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.
#NOIDA #SUICIDE #METROSUICIDE #COUPLESUICIDE